जहानाबाद, जनवरी 16 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस ऑफिस में शुक्रवार को एसपी के जनता दरबार में 17 फरियादी पहुंचे। एसपी अपराजित लोहान ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी। उनसे आवेदन लिए और अध्ययन करने के बाद संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी को मामले में विधि - सम्मत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में ही एक मामला लेकर पूजा कुमारी नामक युवती अपने पिता के साथ पहुंची थी। उनके पिता रविंद्र पासवान झारखंड के झरिया राजग्राउंड के निवासी हैं। उक्त युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ ससुराल में पति, ससुर, देवर, गोतनी व अन्य के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। प्रताड़ना से संबंधित घोसी थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था। एसपी से मिलने आए उक्त पिता - पुत्री का कहना था कि अब आरोपितों के द्वारा उन्हें ...