गढ़वा, जुलाई 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मंगलवार को माहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति को अग्रसारित करते हुए त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई मामलों में ऑन स्पॉट समाधान की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए गए। जनता दरबार में सर्वप्रथम सगमा प्रखंड के घघरी निवासी लालमोहन गुप्ता ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा माह जून और जुलाई का राशन उठाव कर गबन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों माह में कुछेक लाभुकों ...