नई दिल्ली, जुलाई 3 -- आप ने दावा किया कि जनता के दबाव के कारण भाजपा की दिल्ली सरकार को अधिक उम्र के वाहनों में ईंधन भरने पर विवादास्पद प्रतिबंध वापस लेना पड़ा। आप ने इसे लोगों की जीत बताया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस देश में जनता सर्वोपरि है और किसी की तानाशाही हमेशा नहीं चलती। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा कि दिल्ली की जनता को बधाई। पुरानी गाड़ियों को जब्त करने के कठोर आदेश को दिल्ली की भाजपा सरकार को वापस लेना पड़ा। भाजपा केवल कोर्ट के आदेश का बहाना बना रही थी। जब लोगों ने एकजुट होकर अपनी आवाज उठाई तो सरकार को झुकना पड़ा। इस देश में जनता सर्वोपरि है और किसी की तानाशाही हमेशा नहीं चलती। भारद्वाज ने भाजपा सरकार को पाखंडी बताते हुए कहा कि वह अपने एजेंडे के अनुरूप कोर्ट के आदेशों का चयन कर ...