औरंगाबाद, जनवरी 14 -- अंबा के जनता कॉलेज लभरी परसावां में प्रबंध समिति की बैठक विधायक ललन राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष आनंद सिंह शामिल हुए। सचिव वीणा सिंह, प्राचार्य रामाश्रय सिंह और शिक्षक प्रतिनिधि रूनी कुमारी भी उपस्थित रहीं। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें छात्रों की सुविधा के लिए साइकिल शेड निर्माण और भवन की दूसरी मंजिल पर सभा कक्ष बनाने का प्रस्ताव शामिल है। निर्माण की नींव विधायक के द्वारा भूमि पूजन के साथ रखी गई। इस अवसर पर चूड़ा दही प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया। मौके पर शिक्षक सुनील सिंह, नरेंद्र पांडेय, प्रो राजकुमार ज्वाला, प्रो राजीव रंजन सिंह, प्रो उपेंद्र प्रसा...