मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेरूकाही में सोमवार को विधायक ई. अजीत कुमार का नागरिक अभिनंदन किया गया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता के स्वाभिमान पर कभी आंच नहीं आने देंगे। कांटी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो जनादेश दिया है, इस सम्मान, स्नेह व आशीर्वाद के लिए जनता का सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांटी में विकास की गाड़ी तेज गति से दौड़ेगी। उन्होंने 25 दिसंबर को पानापुर हाईस्कूल में होने वाले कार्यक्रम में लोगों से आने का आह्वान किया। इस मौके पर साकेत रमण पांडेय, गरीबनाथ मंदिर के पंडित विनय पाठक, शंभूनाथ चौबे, मंजू देवी, इंद्रमोहन झा, नीरज मिश्रा, रवींद्र पांडेय, रंजीत चौधरी, विकास पांडेय, मिथिलेश सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...