गिरडीह, मई 27 -- भरकट्टा। बिरनी प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत में मंगलवार को भाकपा माले पार्टी की लोकल कमेटी की बैठक हुई। बैठक का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव शेखर शरण दास ने किया। बैठक में सरण्डा के चर्चित समाजसेवी सह पूर्व प्रतिनिधि डॉ एस एन सिंह अपने दर्जनों समर्थक के साथ भाकपा माले में शामिल हुए। इस दौरान मंझलाडीह पंचायत के मुखिया के खिलाफ मिली शिकायतों पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही सर्वसम्मति से मंझलाडीह लोकल कमेटी के लिए टेकनरायण पंडित को पंचायत सचिव मनोनीत किया गया। इस बाबत प्रखंड सचिव शेखर शरण दास ने कहा कि पंचायत में रिश्वतखोरी चरम सीमा पर है। उन्होंने मुखिया को आगाह किया कि आप एक दलित हो और दलित किसान मजदूरों पर शोषण करना बंद करें। मंझलाडीह पंचायत की जनता के साथ अगर नाइंसाफी हुई तो यहां की जनता गोलबंद होकर आन्दोलन करने को विवश ...