बरेली, जून 8 -- जनता से बेहतर संवाद और देशभक्ति की अलख जगाने के लिए रविवार को सेना की ओर से जोरावर ट्रेल बाइक रैली निकाली गई। यूबी एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने रैली को ऑनलाइन झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली से बरेली से उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में होती हुई पिथौरागढ़ में समाप्त होगी। रैली में शामिल सीनियर राइडर दिल्ली निवासी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि इस बाइक रैली में सिविलियन व सेना के दस-दस राइडर से साथ रॉयल इनफील्ड के चार राइडर शामिल हो रहे हैं। यह बाइक रैली अमर शहीद जोरावर सिंह की वीरता की याद में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सेना, नेवी और एयरफोर्स जनता से बेहतर समन्वय के लिए इस तरह के आयोजन करती है। इस दौरान पब्लिक से बात करने का मौका मिलता है। उनकी बाइक रैली बरेली से शुरू हो रही ह...