बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- सत्ता संग्राम जनता के दुःख-सुख में हम साथ हैं : कौशलेन्द्र फोटो : 13 नूरसराय 02 : नूरसराय के बघाड़ गांव में शनिवार को ग्रामीणों से बातचीत करते छोटे मुखिया व अन्य।Ü नूरसराय, निज प्रतिनिधि। सैकड़ों समर्थकों के साथ नालन्दा परिवर्तन रथ को लेकर कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया शनिवार को नूरसराय के अतराम चक, हड़ौल, बुधौल, बघाड़, नोसरा, बलवा पर, बेलसर, मल बिगहा सहित दर्जनों गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को देखा व सुना। इस दौरान छोटे मुखिया ने ग्रामीणों से कहा कि हम आपके दुःख व सुख में हमेशा साथ हैं। किसानों के लिए फल्गु नदी को पैमार नदी से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। जैसे ही फल्गु पैमार से जुड़ेगा, तो सूखा की समस्या दूर होगी। आप सभी किसान खुशहाल होंगे तभी जिला, राज्य व देश भी खुशहाल होगा। जरूरत है नालन्दा की तस्वीर बदलने ...