मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर कलेक्ट्रेट स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को जनता के दरबार में डीएम कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम निखिल धनराज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 37 फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। डीएम ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जन सुनवाई के दौरान लौना तारापुर निवासी सुदीन मांझी ने तारापुर अंचलाधिकारी पर उनकी भूमि से संबंधित जमाबंदी नहीं किए जाने की शिकायत की। वहीं, तेतरिया गंगटा निवासी धनंजय कुमार ने हवेली खड़गपुर अंचलाधिकारी पर पड़ोसी से मिलीभगत कर उनकी जमीन जोतवाने का आरोप लगाया। जबकि, वासुदेवपुर निवासी विनोद कुमार ने सदर अंचल कार्यालय के कर्मियों पर परिमार्जन नहीं करने की शिका...