हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने प्रदेश में पंचायत चुनाव बार-बार टलने पर प्रदेश सरकार की निंदा की है। पंचायतों को प्रशासकों के हवाले करने पर भी नाराजगी जताई है। मंगलवार को हल्द्वानी में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी एवं हल्द्वानी महानगर के मुख्य संयोजक अशोक डालाकोटी ने मामले में संयुक्त बयान जारी किया। बयान में कहा कि प्रशासकों की नियुक्ति का फैसला कर सरकार ने सिद्ध कर दिया है कि वह जनता की चुनी हुई संस्थाओं को मजबूत करने के बजाय, उन्हें कमजोर करने में लगी है। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज वर्षों से जिला पंचायत प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब सरकार की चुप्पी ही पंचायत मंत्री पर सवाल खड़े कर रही है। इस पर मंत्री को अपना आधिकारिक बयान जार...