मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पानापुर करियात हाईस्कूल के खेल मैदान में गुरुवार को आभार सभा सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। सभा में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने विधायक अजीत कुमार को सोने का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया। विधायक अजीत कुमार ने कहा कि क्षेत्र का जो भी विकास होगा, वह संबंधित गांव के जनता की सहमति से होगा। इसका रोड मैप भी जनता के साथ बैठकर तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। एक महीने में कांटी प्रखंड, मड़वन प्रखंड एवं नगर परिषद कांटी क्षेत्र में काफी बदलाव देखने को मिला है। विकास कार्य की लगातार खुद से मॉनीटरिंग व समीक्षा कर रहे हैं। अजीत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने को लेकर काम कर रहे हैं। जन...