खगडि़या, अक्टूबर 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया जिले में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाला प्रतिनिधि चुनेंगे। जिससे रोजगार यहां ही मिल सके। हमारा नेता स्वच्छ छवि व ईमानदार नेता हो। जनता के दर्द को समझने वाला स्थानीय नेता हो। शनिवार को मानसी नगर पंचायत के वार्ड 14 में आओ राजनीति करें अंतर्गत हिन्दुस्तान चौपाल में आम लोगों ने इस विधानसभा चुनाव में समाज के बीच का नेता चुनने की बात बेबाकी से अपनी बाते रखी। स्थानीय समस्याओं को दूर करने के लिए विधानसभा में जनता की आवाज को मजबूती से रखने वाले नेता की बात कही। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क को बेहतर करने की सोच के साथ क्षेत्र का विकास करने वाला नेता हो। बोले लोग: 1. हमारा नेता शिक्षित हो। ईमानदारी से क्षेत्र का विकास करने वाला हो। समाज में सभी वर्गों को लेकर चलने वाला नेता हो। शिक्षा के प्रति बेहतर का...