पलामू, सितम्बर 13 -- मेदिनीनगर,संवाददाता। पलामू जिला परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को बैठक कर जिले के विकास और जन-समस्याओं के समाधान को लेकर ठोस निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष सह झामुमो नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने सदस्यों के साथ जिले की वर्तमान समस्याओं पर विमर्श करते हुए प्राथमिकताएं निर्धारित की। उन्होंने कहा कि जनता ने समस्याओं के समाधान की उम्मीद से प्रतिनिधियों को चुना है, इसलिए यह जिम्मेदारी बनती है कि हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निवारण सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर गंभीरता से काम करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पलामू के हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया क...