अररिया, दिसम्बर 20 -- अररिया, संवाददाता जिले में डीएम के जनता दरबार के आयोजन का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में न केवल जनता की समस्याएं सुनीं, बल्कि अधिकारियों से कहा कि वे नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समय पर आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कार्रवाई संबंधित प्रतिवेदनों को जन शिकायत कोषांग में उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डीएम विनोद दूहन ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निवारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लिहाजा प्रत्येक विभाग को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करना होगा। बताया गया कि शुक्रवार के जनता दरबार में राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा, आरटीपीएस, आपदा, गृह विभाग, बैंक सहित अन्य विभागो...