भदोही, दिसम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सुशासन सप्ताह के तहत डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में बुधवार को ज्ञानपुर ब्लॉक क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण कराने का भरोसा अधिकारियों ने दिया। इस दौरान डीएम शैलेश कुमार ने बताया कि सुशासनसप्ताह का मूल उद्देश्य जनता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करना है। यह अभियान प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने बताया कि लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार को सुशासन सप्ताह पूर्णत: समर्पित है। इसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा जनसुनवाई, शिविरों तथा डिजिटल माध्यमों से शिकायतों का त्...