गढ़वा, जून 12 -- रंका/भंडरिया, प्रतिनिधि।बुधवार को डीसी दिनेश कुमार यादव ने रंका अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया। उस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, प्रशासनिक व्यवस्था व विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का निष्पादन निर्धारित समय के अंदर करना सुनिश्चित करें। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में चिकित्सकीय सुविधाओं, मरीजों को मिलने वाली दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति व साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी सेवाएं सुचारु रूप से संचालित करने व मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया। साथ ही कह...