सोनभद्र, नवम्बर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले की चारों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने ओबरा तहसील में लोगों की फरियाद सुना। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किए जाने का निर्देश संबंधितों को दिया। डीएम बीएन सिंह ने ओबरा तहसील में कुल 52 शिकायतों को सुना, पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। लंबित 47 मामलों को समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधितों को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में लगे आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, वृद्धा व विधवा पेंशन के लिए लगाये गये कैम्पों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस पर लगने वाले कैंप की जानकारी तहसील क्षेत्र के सभी नागरिकों को दिया जाए, जिससे लोगों क...