पटना, जनवरी 11 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है कि जनादेश पर सवाल उठाकर वे न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अविश्वास जता रहे हैं, बल्कि बिहार की जनता का भी अपमान कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सदन में नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति नकारात्मक सोच को दर्शाते हैं। बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की नीति, विकासोन्मुखी सोच और 20 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर भरोसा जताते हुए ऐतिहासिक बहुमत से एनडीए को पुनः सेवा का अवसर दिया है। जनता ने विपक्ष की झूठ, भ्रम और दुष्प्रचार की राजनीति को पूरी तरह नकारते हुए उसे राजनीतिक...