प्रयागराज, जून 11 -- नैनी (प्रयागराज), हिटी। एलटीटी-पटना जनता एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13202) बुधवार को नैनी के लिंक जंक्शन पर उस समय खड़ी हो गई जब उसका इंजन अचानक फेल हो गया। दोपहर करीब 3:15 बजे आई तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन लगभग पौने तीन घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही। इस दौरान डिब्बों में बैठे यात्री भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हो गए। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की हालत सबसे ज्यादा खराब रही। परेशान यात्रियों ने हेल्प लाइन नंबर और एक्स पर शिकायत दर्ज कराई। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पटना जा रही यह ट्रेन जब बुधवार को इरादतगंज पार कर रही थी, तभी लिंक जंक्शन के पास रेड सिग्नल पर दोपहर 3:05 बजे रुकी। सिग्नल खुलने के बाद आगे बढ़ी ही थी कि 3:15 बजे इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। ट्रेन को वापस लाकर चार बजे लिंक जंक्शन की डाउन मेन लाइन पर खड़ा कर दिया ...