देवघर, सितम्बर 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त पियूष सिन्हा की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत सोमवार को जिला स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी पीयूष सिन्हा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की संयुक्त सहभागिता से संचालित आदि कर्मयोगी अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। जब शासन की योजनाएं सुदूरवर्ती गांवों तक समयबद्ध रूप से पहुंचेगी और उनका लाभ पात्र लाभुकों तक शत-प्रतिशत पहुंचेगा, तभी अभियान की वास्तविक सफलता सिद्ध होगी। इसे साकार करने में प्रत्येक वर्ग ...