चक्रधरपुर, सितम्बर 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंडी लोक-कला, संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर 1 अक्टूबर को लट्टू उरांव कल्याण समिति बनमालीपुर की ओर से जनजातीय लोक कला महोत्सव काआयोजन होगा। जिसमें चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 छऊ नृत्य मंडली के बीच घमासान मुकाबला होगा। छऊ नृत्य टीम की तैयारी को लेकर मंगलवार को विधायक सह लट्टू उरांव कल्याण समिति के संरक्षक सुखराम उरांव ने बैठक की। बैठक में लॉटरी कर सभी छऊ नृत्य टीमों को सिरियल नम्बर देकर उनकी प्रस्तुति का समय दिया गया। साथ ही भाग लेने वाले सभी छऊ नृत्य टीमों को अभ्यास एवं तैयारी के लिए 20-20 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दिया गया। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि छऊ नृत्य मुकाबला के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली तीन छऊ नृत्य टीम को...