गुमला, सितम्बर 19 -- विशुनपुर। प्रखंड के पांच गांवों तुमसे, अरंगलोया, बड़ी समदरी, छोटी समदरी एवं हेसराग के लघु व सीमांत जनजातीय कृषकों के लिए क्रियान्वित उन्नत कृषि आधारित आय संवर्धन परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को अरंगलोया गांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण संस्था आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा गठित उत्पादक समूहों के सदस्यों को सामुदायिक संस्थान के संस्थागत प्रक्रिया विषय पर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को समूह संचालन की विधि,उत्पादक समूह के माध्यम से लाभ अर्जित करने तथा कृषि समस्याओं के सामूहिक समाधान पर विशेष जानकारी प्रदान की गई।प्रशिक्षण उपरांत संस्था द्वारा सभी उत्पादक समूहों को समूह संचालन से संबंधित आवश्यक सामग्रियां भी उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर संस्था की टीम के सदस्यों के साथ लगभग 50 जनज...