चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- बंदगांव, संवाददाता। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु आदि कर्मयोगी नामक नई पहल की गई है। उक्त बातें बंदगांव प्रखंड सभागार में आदि कर्मयोगी के कार्यशाला के समापन समारोह में बीडीओ भीषम कुमार ने कही। उन्होंने कहा सामुदायिक उत्थान हेतु प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ पेयजल, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है। कहा पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता था, लेकिन अपेक्षित परिणाम न मिलने पर अब इस कार्यशैली को आदि कर्मयोगी अभियान के रूप में नई दिशा दी गई है। इसमें विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। जिसमें आदि कर्मयोगी तैयार करना. इनमें राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर...