लखनऊ, जनवरी 25 -- गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति से संबद्ध विवेक खंड दो के जनकल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक रविवार को हुई। संयुक्त सचिव पीके गुप्ता, सचिव राजीव सक्सेना ने पीएनबी के सामने और रेलवे स्टेशन के सामने अवैध वेंडर को हटाने, अर्जुन पार्क में ओपन जिम लगवाने, पार्क की रंगाई पुताई अवैध पार्किंग को हटाने, पंजाब नेशनल बैंक से रेलवे स्टेशन तक की गई रोड कटिंग की मरम्मत कराने, तिराहे पर लगने वाली जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और आवारा कुत्तों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की। महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने समस्याओं को शीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय पुलिस उप निरीक्षक राखी सिंह भदोरिया और उपनिरीक्षक शिवम गुप्ता ने आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग से संबंधित सभी कार्यों पर शीघ्र कार्रवाई की ज...