लातेहार, जनवरी 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड कमेटी की एक बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने किया। बैठक में जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष मनोज यादव एवं सौरभ श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक कार्यकर्ता गांव गांव और मोहल्लों तक पहुंचाए,ताकि आम ग्रामीणों को हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। अतिथियों ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह झारखंड सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य के ...