चंदौली, जुलाई 13 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। लतीफशाह डैम से निकली जनकपुर माइनर का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। बीते बुधवार को पानी खुलते ही पक्की कैनाल उद्गम स्थल लतीफशाह डैम से 200 मीटर की दूरी पर टूट गई थी। शनिवार की शाम तक ठीक करके सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन सिंचाई विभाग के अफसरों ने दिया है। जनकपुर माइनर से 22 गांवों के किसानों के फसल की सिंचाई होती है। इन दिनों धान की रोपाई के लिए किसानों की मांग पर बीते बुधवार को माइनर में पानी छोड़ा गया था लेकिन कुछ ही देर आपूर्ति होने के बाद लतीफशाह डैम से 200 मीटर आगे टूट गई। जिससे माइनर को बंद करना पड़ा था। माइनर के बंद होते ही धान की रोपाई बाधित होने का खतरा मंडरा रहा था। किसानों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा माइनर के सल्टि तथा मट्टिी सफाई अगर सही ढंग से कराई गई होती तो...