बलरामपुर, अगस्त 26 -- जरवा, संवाददाता। स्थानीय कोतवाली के जनकपुर मंदिर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर तुलसीपुर-जरवा मुख्य मार्ग के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की सूचना मिलते पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई। राहगीरों ने सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना दी कि जनकपुर मंदिर के आगे जरवा की ओर सड़क किनारे खेतों की रखवाली के लिए बने वाच टॉवर के नीचे एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मृतक ने शर्ट और लूंगी पहनी थी। उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच होगी। स्थानीय लोगों ने बताया गया कि मृतक व्यक्ति को कुछ दिनों से क्षेत्र में इधर-उधर भटकते हुए देखा गया था और वह...