अयोध्या, सितम्बर 22 -- बड़ागांव संवाददाता। रौनाही थाने की सती चौरा चौकी क्षेत्र में शनिवार की रात हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पहले घटना को संदिग्ध बता रही थी। शनिवार की रात बेगम गंज निवासी मोहम्मद सिरताज के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़िता जैनव फातिमा पत्नी सिरताज ने बताया कि मेरे पति कुवैत में रहते हैं। रात में जेठानी और भतीजी के साथ सोई थी। अचानक लाईट कट जाने के कारण नींद खुलने पर देखा तो घर की सप्लाई की तार कट गई। शंका होने हुआ तो नीचे आकर देखा तो मेरा कमरा खुला हुआ था। अलमारी का ताला टुटा और सामान बिखरा हुआ था। तीन अगूंठी, एक टीका, एक बुंदा तथा ढाई सौ ग्राम की पाजेब समेत लगभग डेढ लाख रूपये कीमत के सोने, चांदी के जेवरात और करीब अट्ठासी हजार रुपए की नकदी समेत करीब ढाई लाख रूपये की चोरी हुई है। उसका...