नई दिल्ली, जनवरी 15 -- बिहार के बांका में इन दिनों में मंदार महोत्सव चल रहा है। महोत्सव के उद्घाटन समारोह में आज उस समय अजीबोगरीब और असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, जब मंच पर अध्यक्षता कर रहे बांका के जदयू सांसद गिरिधारी यादव का भाषण चल रहा था और उसी दौरान एनडीए से ही जुड़े जिले के सभी पांचों विधायक एक-एक कर मंच छोड़कर चले गए। सांसद गिरिधारी यादव जैसे ही अपना संबोधन प्रारंभ करने वाले थे, सबसे पहले धोरैया से जदयू विधायक मनीष कुमार मंच से उठकर बाहर निकल गए। उनके तुरंत बाद पूर्व मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज एवं बेलहर विधायक मनोज यादव एक साथ उठे और सीधे कृषि प्रदर्शनी स्थल की ओर रवाना हो गए। कुछ ही क्षणों बाद मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक पूरनलाल टुडू भी मंच छोड़कर चले गए। स्थिति तब और असहज हो गई जब सांसद अभी अपना भाषण पूरा भी नहीं कर पाए थे कि...