मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड की संगठनात्मक मजबूती को लेकर शुक्रवार को जिला स्तर पर एक अहम बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस बैठक में पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करना तथा आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करते हुए नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ना था । दरअसल, मुंगेर में आयोजित इस संगठनात्मक सदस्यता शुभारंभ में जमालपुर विधायक नचिकेता मंडल, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सौरव निधि और पार्टी के मुंगेर जिला संगठन प्रभारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक के दौरान संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई और आने वाले समय में पार्टी गतिविधियों को तेज करने पर चर्चा हुई। नेताओं ने कार...