दुमका, दिसम्बर 21 -- जरमुंडी,प्रतिनिधि। बाबा बासुकीनाथ की पावन नगरी में शनिवार को जनता दल के विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय पहुंचे। इस दौरान सरयू राय के साथ स्थानीय भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर ने भी बाबा फौजदारीनाथ की विधिवत पूजा अर्चना किया। बासुकीनाथ मंदिर में विधायक सरयू राय के खानदानी पुरोहित संजय झा, मुकेश झा, सहयोगी उमाकांत झा, निशिकांत पांडेय, डहरू बाबा ने उन्हें नेम - निष्ठापूर्वक षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना कराया। मंदिर प्रांगण स्थित दसमहाविद्या देवी की विधिवत पूजा कराने के बाद प्रांगण में वैदिक आरती कराया। जनता दल यूनाइटेड के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जदयू के झारखंड प्रदेश महासचिव रंजीत जयसवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला के वरिष्ठ नेता मोहम्मद हैदर अली, अंजनी कुमार सिंह , मुन्ना घोष, सजल मंडल, यु...