जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) मानगो थाना समिति की बैठक थाना अध्यक्ष लालू गौड़ की अध्यक्षता में पोस्ट ऑफिस रोड स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार और बूथ स्तर पर बीएलए (बूथ स्तरीय अभिकर्ता) नियुक्ति पर विशेष चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि चुनावों में मजबूती के लिए हर मतदान केंद्र पर जिम्मेदार बीएलए की नियुक्ति अनिवार्य है। निर्णय लिया गया कि पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और प्रत्येक माह दो बैठकें नियमित रूप से होंगी। मानगो क्षेत्र के सभी बूथों पर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...