पटना, अक्टूबर 11 -- माकपा ने आरोप लगाया कि जदयू व भाजपा में अति पिछड़ा विरोधियों की जमात है। शनिवार को जारी बयान में माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि जदयू और भाजपा में अति पिछड़ा समुदाय के विरोधियों का जमात की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हाल के दिनों में अति पिछड़ा और आरक्षण विरोधियों की जमात बड़ी संख्या में जदयू और भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आते-आते अति पिछड़ों का बहुत जल्द मोहभंग होगा और वे पुन: इंडिया गठबंधन की ओर आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...