देवघर, दिसम्बर 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। बिहार प्रदेश जनता का यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक उमेश कुशवाहा पौष कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि शनिवार को बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचे। उनके देवघर पहुंचने पर झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव बेनी माधव झा के साथ तीर्थ पुरोहितों के दल ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर में उनका स्वागत किया। मौके पर उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित आमोद मिश्र ने उन्हें विधिवत बाबा वैद्यनाथ का पूजा-पाठ करवाया। मौके पर जदयू झारखंड के प्रदेश सचिव ने कहा कि उनके कुशल संगठन नेतृत्व तथा मेहनत के फलःस्वरूप बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जदयू सहित एनडीए को अपार सफलता के उपरांत वे बाबा वैद्यनाथ की विशेष पूजा अर्चना करने देवघर आए थे। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा वैद्यनाथ की पूजा...