जमशेदपुर, सितम्बर 15 -- जमशेदपुर। उपायुक्त एवं सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से बूथ स्तर अभिकर्ताओं (बीएलए) की भूमिका पर दिए गए निर्देशों के बाद जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम ने बारीडीह स्थित जिला कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में जिले, महानगर और सभी थाना अध्यक्षों को संगठन की मजबूती और चुनावी पारदर्शिता से जुड़े अहम निर्देश दिए गए।बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में अलग बैठक बुलाकर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर तिथि और स्थान तय करें। जिला और महानगर स्तर के नेताओं को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे इस पूरी प्रक्रिया में सहयोग करें। नेताओं ने स्पष्ट कहा कि बूथ संगठन की रीढ़ है और यदि बीएलए की नियुक्ति व प्रशि...