मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, वसं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जदयू नेताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए दोनों को नमन किया। इमलीचट्टी स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय में जदयू नेताओं ने सभा की। इसमें जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि एक ने अहिंसा तो दूसरे ने शौर्य का पाठ पढ़ाया। दोनों महापुरुषों के त्याग और समर्पण से राष्ट्र उन्नति की राह पर अग्रसर है। कहा कि जदयू का हर कार्यकर्ता महापुरुषों के आदर्शों पर चलता है। मौके पर जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह, शैलेश कुमार शैलू, सौरभ कुमार साहेब, रमेश कुमार ओझा, अखिलेश यादव, मनोज कुशवाहा, रंजन कुमार, अनीश कुमार, आलोक कुमार, चुलबुल कुमार, संतोष सिंह, सरोज सिंह, मुकेश कुमार, आशुतोष ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...