जहानाबाद, जनवरी 14 -- अरवल, निज संवाददाता। मकर संक्रांति पर शहर के स्वतंत्रता सेनानी पार्क में जदयू के जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव द्वारा चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में पत्रकारों ने भाग लिया। पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ सौहार्द और आपसी मेलझ्रजोल के वातावरण में दही चूड़ा का भोज संपन्न हुआ। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और उनके सम्मान में इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए। उन्होंने उनके के योगदान की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...