जमशेदपुर, जनवरी 11 -- जमशेदपुर। मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के पास चेसिस की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती की मौत पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने इसे हृदयविदारक घटना बताते हुए कहा कि हादसे में दोनों अभिभावकों की मौत से उनके छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं। आकाश ने कहा कि मानगो बस स्टैंड क्षेत्र दुर्घटना-संवेदनशील है और दिन में भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही से जान का खतरा बना रहता है। इससे मानगो पुल पर घंटों जाम की स्थिति भी उत्पन्न होती है। उन्होंने जिला प्रशासन से शहर में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...