अररिया, अक्टूबर 11 -- पुलिस ने झारखंड के साहिबगंज स्थित एक महिला के घर से चोरी की ज्वेलरी किया बरामद दो सोने का मंगलसूत्र, तीन चांदी का पायल, दो चांदी का बाला, दो बाजू व दो बिछिया बरामद 26 मार्च को अररिया बस स्टैंड गैस गोदाम के समीप जदयू नेता के घर हुई थी भीषण चोरी की घटना अररिया, निज संवाददाता करीब सात माह पहले अररिया बस स्टैंड स्थित गैस गोदाम के समीप जदयू नेता के घर हुई भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने चोरी के मामले में भाई-बहन को गिरफ्तार करते हुए चोरी गई लाखों रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की। दरअसल नगर थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल सर्विलांस के जरिए ओम नगर वार्ड संख्या आठ बिंद टोला से शातिर चोर छोटू महतो पिता स्व जिम्मेदार महतो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने छोटू से सख्ती से पूछताछ की तो उस...