बेगुसराय, जुलाई 16 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। जदयू नेताओं ने बीएलओ दो के साथ बैठक कर खोदावंदपुर प्रखंड के सभी बूथों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। अध्यक्षता प्रखंड जद यू अध्यक्ष मनीष कुमार ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन सीता राम ठाकुर ने किया। बैठक में पार्टी के विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, जदयू प्रदेश समिति के सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार, पार्टी के वरिष्ट नेता चंद्रशेखर वर्मा,, किसान प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा, जदयू जिला सचिव संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे। जदयू के नेताओं ने बीएलओ दो से उनकी जिम्मेदारियों के बारे में चर्चा की। इस बैठक के बाद जद यू नेताओं की दूसरी बैठक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई। इसमें बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत बनाने एवं नीतीश सरकार के क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों के लिए जागरूकता...