भभुआ, अक्टूबर 28 -- (पेज चार) चैनपुर/भगवानपुर। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मो. जमा खान के पक्ष में मंगलवार को जदयू नेताओं की टोली द्वारा विभिन्न गांवों में दौरा किया। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जमालुद्दीन सिद्दीकी और गया जिला के पूर्व अध्यक्ष शौकत अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया। जमालुद्दीन ने बताया कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटा, चैनपुर, चांद, मोकरम, जैतपुर खुर्द, जैतपुर कला, भगवानपुर आदि गांवों में लोगों से मिलकर एनडीए प्रत्याशी मो. जमा खान के लिए वोट मांगा। उन्होंने मतदाताओं को बताया कि अधौरा में डिग्री कॉलेज, खेल मैदान, नेटवर्क सुविधा, सड़क, पेयजल, चैनपुर में मेडिकल कॉलेज, कुहिरा डैम से सिंचाई, भगवानपुर के बघनरवा नाला पर छलका निर्माण, चांद में केंद्रीय विद्यालय खोलने सहित कई काम शुरू हुए...