भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। जदयू के कुछ प्रकोष्ठों में अलग-अलग कारणों से असंतोष व्याप्त हो रहा है। रविवार को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने फेसबुक पर सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी का पोस्ट डाला। उनका कहना है कि जिला से लेकर प्रखंड स्तर के किसी रोगी कल्याण समिति में जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी या सदस्य को शामिल नहीं किया गया। इससे सभी नाराज हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी इस्तीफा दिया नहीं है लेकिन अपनी भावना व्यक्त की है। इस बीच पार्टी के कई नेताओं का फोन आया है। एक दिन पहले फेसबुक पर ही जदयू मीडिया सेल के कुछ लोगों ने फेसबुक पर ही इस्तीफा देने की बात लिखी थी। इधर जदयू जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि डॉ. अजय से उनकी बात हुई है। उन्होंने जो बातें बतायी है उसके लिए पार्टी ने प...