भागलपुर, जनवरी 24 -- भागलपुर । जिला जनता दल यूनाइटेड के सदस्यता अभियान वर्ष 2025-2028 के अंतर्गत नाथनगर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक जिला अतिथि गृह भागलपुर में आयोजित की गई। बैठक में बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार ने संगठन की मजबूती एवं आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने सदस्यता अभियान को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी जिला अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता सक्रिय सदस्यता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें। मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय मंडल, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, ललन कुमार, गुरुदेव मंडल, शंकर भानू एवं राजदेव पासवान उ...