मोतिहारी, सितम्बर 6 -- रक्सौल, नगर संवाददाता। प्रखंड के भेलाही निवासी एवं जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व महासचिव तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कपिल देव प्र उर्फ भुवन पटेल ने जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया। वे जदयू के दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। कई बार मुखिया रह चुके पटेल की पत्नी सुमन पटेल भी वर्तमान में भेलाही पंचायत की मुखिया हैं। भुवन पटेल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यशैली से संतुष्ट हैं, किंतु उनके इर्द-गिर्द मौजूद कुछ सलाहकारों के कारण जदयू में कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि समर्पित कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिल पा रहा है और पार्टी का संचालन सीमित दायरे में सिमट कर रह गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...