किशनगंज, सितम्बर 11 -- किशनगंज। संवाददाता आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चार जिले पूर्णिया, किशनगंज,कटिहार व अररिया में तैयारी जोरों पर है। बुधवार को जदयू कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एनडीए कार्यक्रम संयोजक सह प्रदेश महासचिव जदयू चंदन सिंह ने कहा कि गुरुवार को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का किशनगंज दिगम्बर जैन भवन में दिन के 11 बजे से कार्यक्रम होगा। एनडीए के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो विकास हुआ है वो एनडीए की देन है। जो भी विकास के कार्य हुए है, वो डबल इंजन की सरकार की देन है। इस बार गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि अब किसी को कोई झांसा में नहीं ...