बेगुसराय, जनवरी 20 -- बलिया, एक संवाददाता। साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र बलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सालेहचक पंचायत के बरबीघी गांव में मंगलवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष बैकुंठ सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। मौके पर उपस्थित जदयू जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2025 से 2028 तक के लिए जदयू का सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। जो आगामी 25 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को 100 से अधिक लोगों को पार्टी का प्रथमिक एवं क्रियाशील सदस्य बनाए गए हैं। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष के अलावा नीतीश कुमार, रूपेश कुमार साह, सुजीत साह, विनोद कुमार, विनय कुमार, संजय साह, गोरे शर्मा, श्यामल कुमार, विरेन्द्र पोद्दार, रोहित प...