भभुआ, दिसम्बर 27 -- (पेज चार) चैनपुर। कैमूर में एनडीए की जीत के बाद सोमवार को चैनपुर प्रखंड के खड़ौरा में कार्यकर्ताओं का आभार एवं सम्मान समारोह तथा सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए बैठक होगी। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान के साथ बिहार विधान परिषद के सदस्य सह जदयू के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह रहेंगे। जिलाध्यक्ष अजय पटेल ने बताया कि इस बैठक में पंचायत, प्रखंड, जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के अलावा सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी गण, जिला संगठन प्रभारी, जिले से संबंधित सभी प्रदेश के पदाधिकारी भाग लेंगे। पहली जनवरी से मांस-मंदिरा का करेंगे त्याग भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में इस वर्ष कुछ युवाओं में नया साल नए अंदाज में मनाने का जुनून नजर आ रहा है। महेश कुमार, मदन मोहन,...