पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर। जनता दल यूनाइटेड के पलामू जिला कार्यालय परिसर में गुरुवार को मिठाई बांटकर खुशी का इजतार किया गया। बिहार में एनडीए सरकार के गठन और नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया और कहा कि बिहार में सुशासन व विकास का अगला अध्याय शुरू हुआ। प्रदेश सचिव दिलीप पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार का पुनः मुख्यमंत्री बनना उनके विश्वसनीय नेतृत्व और विकासकारी नीतियों पर जनता के भरोसे का परिणाम है। अवध किशोर सिंह, पीयूष प्रभाकर, पंकज दुबे, रोहित कुमार, आशुतोष मिश्रा, दीप नारायण दुबे, अभिषेक पांडेय, गोविंद यादव, पंकज प्रजापति, अखिलेश सिंह, रंजीत पांडेय, अजीत पांडेय आदि मौके पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...