सासाराम, जुलाई 8 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। क्षेत्र के तिअरा खूर्द, उल्ली बनाही, तिउरा व नौहट्टा पंचायत में जदयू कार्यकर्ताओं ने दीपक चौबे की नेतृत्व मे साइकिल रैली निकाली। इस दौरान मतदाताओ को मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जागरूक किया गया। बताया गया अपना नाम वोटरलिस्ट मे पुनरीक्षण करा लें। यदि नाम मे जन्मतिथि में या अन्य कोई गड़बड़ी है तो सुधार करा लें। जिनका नाम नही जुटा है वे नाम जोडवा लें। मतदाता पुनरीक्षण के लिए बीएलओ घर घर तक पहुंचेंगे। मौके पर प्रमोद चंद्रवंशी, लल्लू सिंह, शम्भू राम, मनोज वर्मा, ममता देवी, पलटु भुइयां, पीयूष राज, मुशा अंसारी, राजेश्वर चंद्रवंशी, प्रभु चंद्रवंशी, दिलीप तिवारी, कमलेश लाल, राजेश राम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...