जहानाबाद, जून 17 -- अरवल, निज संवाददाता। जनता दल यू के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में जदयू के पार्टी के पदाधिकारी की बैठक हुई। बैठक में जदयू बिहार प्रदेश कार्यालय के दिए गए निर्देश के बारे में सभी पदाधिकारी को विस्तार से जानकारी दी गई एवं जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पर बैठक करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। बैठक में जिले के दोनों विधानसभा के सभी पंचायत के मतदान केन्द्रों पर बूथ कमेटी के सभी सदस्य के साथ बैठक की। अगले सप्ताह से मतदान केंद्र पर बूथ कमेटी के बैठक का दौरा शुभारंभ किया जाएगा। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है संगठन को मजबूत करना एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी बूथ को जितना इसके लिए जदयू के जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह से तत्...